अर्जुन : मित्र कृष्ण , मुझे ये बताए कि MSME क्या हैं?
कृष्ण: अर्जुन, MSME का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से हैं।
- सूक्ष्म उद्योग (Micro Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 1 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 5 करोड़ से कम हैं तो वह सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आएगा।
- लघु उद्योग ( Small Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा लेकिन 50 करोड़ से कम हैं तो वह लघु उद्योग के अंतर्गत आएगा।
- मध्यम उद्योग (Medium Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 10 करोड़ से ज्यादा लेकिन 20 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ से कम हैं तो वह मध्यम उद्योग के अंतर्गत आएगा।
अर्जुन: MSME में आने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
कृष्ण: MSME सिर्फ़ निर्माताओं(manufacturer) और सेवा प्रदाता (service provider) के लिए हैं। अगर किसी निर्माता और सेवा प्रदाता की टर्नओवर 100 करोड़ से कम हैं और उसका निवेश 20 करोड़ से कम हैं तो वो MSME में अपने आप को दर्ज करवा सकता हैं।
अर्जुन: प्रभु, MSME में अपने आप को कैसे पंजीकृत (Registered) कर सकते हैं ?
कृष्ण: अर्जुन, MSME में पंजीकृत होने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल या लिंक http://udyog aadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना हैं और अपनी सामान्य जानकारी जैसे आधार संख्या, कार्यालय का पता, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या, कर्मचारियों की कुल संख्या इत्यादि भरकर आप MSME में पंजीकृत हो सकते हो।
अर्जुन: प्रभु, MSME में पंजीकृत करवाने से क्या लाभ होगा ?
कृष्ण: अर्जुन, MSME में पंजीकृत होने से व्यवसायी को बहुत से लाभ मिलते हैं।
- आसानी से बैंकों से लोन मिलना।
- बैंकों से लिये लोन पर ब्याज़ दर में कमी।
- सरकारी टेंडर खरीदने में आसानी।
- उत्पादन शुल्क में छूट।
- स्टाम्प ड्यूटी में लाभ।
- ट्रेडमार्क में लाभ।
- टैक्स में बड़ी छूट का मिलना।
अर्जुन: अगर कोई दुकानदार (Trader) MSME में अपने आप को दर्ज करवाना चाहे तो उसके लिए कोई विकल्प हैं।
कृष्ण: नहीं अर्जुन, MSME सिर्फ़ निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए हैं। दुकानदार इसमें शामिल नहीं हैं।
अर्जुन: मित्र, वित्त मंत्री MSME के लिए जो लोन की घोषणा की हैं उसके बारे में विस्तार से बताने की कृपा करें।
कृष्ण: वित्त मंत्री ने MSME वालों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के लोन का प्रावधान किया हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा। इसकी समयसीमा 4 साल होगी। एक साल तक आपको मूल धन नहीं चुकाना होगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी।
अर्जुन: भगवन श्री कृष्ण जी, मुझे समझ में आ गया हैं कि ये दुकानदारों के लिए नहीं हैं। आप ये बताने के कृपा करें कि इस लोन पर ब्याज़ नहीं देना होगा क्या?
कृष्ण: प्रिय अर्जुन, फ्री में कुछ नहीं मिलता। ये लोन केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर को मदद करने के लिए दिया हैं। जिससे आत्म निर्भर भारत अभियान को बल मिले। आपको इस लोन पर ब्याज देना होगा।
अर्जुन: भगवन आपने मेरा संदेह समाप्त किया। जय श्री कृष्ण
कृष्ण: तथास्तु
(Disclaimer: The entire contents of this document have been prepared on the basis of relevant provisions and as per the information existing at the time of the preparation. Although care has been taken to ensure the accuracy, completeness and reliability of the information provided. Neither Author nor Yes GST (collectively referred as we) assume no responsibility thereof. The user of the information agrees that the information is not a professional advice and is subject to change without notice. In no event, we shall be liable for any direct, indirect, special or incidental damage resulting from, arising out of or in connection with the use of the information.)